रिपोर्ट – रीतेश चौहान
उत्तर प्रदेश – बदायूँ के कस्बा सहसवान में सेक्युलर महापंचायत सलीम इकबाल शेरवानी ने नेतत्व में की गई, जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व ठाकुर योगेंद्र तोमर पूर्व राष्ट्रीय सचिव समेत तमाम नेता मौजूद हुए| वहीं अध्यक्ष के तौर पर महापंचायत को सम्बोधित कर रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा साईकिल अब पैदल से नहीं पेट्रोल से चल रही है|
अखिलेश यादव जी को कहा शुक्रिया
बता दें कि बदायूँ के सहसवान में सेक्युलर पंचायत में अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे आबिद रजा ने अपने भाषण से समा बांध दिया, भीड़ ने आबिद रजा की बहुत तारीफ की| आबिद रजा ने P.D.A से (A) गायब होने की बात की। M Y का मतलब बदल गया, पहले M का मतलब मुस्लिम Y का मतलब यादव होता था, अब लखनऊ के नेताओं ने नेता जी के वक्त का M Y का मतलब दिया, अब M का मतलब महिलाएं और Y का मतलब यूथ हो गया है। इसके लिए आबिद रजा ने माननीय अखिलेश यादव जी को शुक्रिया कहा, साथ ही आपको बता दें आबिद रजा ने कहा अखिलेश जी ने M का मतलब बदल कर 25-30 साल से मुसलमानों की गलत फहमी दूर कर दी| आबिद रजा ने मुख्य रूप से यह भी कहा कि नेता जी के वक्त में साइकिल पैडल से चलती थी, अब साइकिल पेट्रोल से चलती है| अब मुसलमान के वोट को नोट में बदला जा रहा है,मुसलमान के वोट से सियासी दुकान चलाई जा रही है|
मुसलमान को अब नए सिरे से सोचना होगा- सलीम इकबाल शेरवानी (पूर्व मंत्री)
वहीं पूर्व मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब हमारी ताकत है| जब आप हमारे साथ रहोगे तब हमारी ताकत बनेगी अब समाजवादी पार्टी में मुसलमान के वोट की कद्र, कीमत, एहमियत खत्म हो चुकी है| मुसलमान को अब नए सिरे से सोचना होगा, वरना आने वाली नस्ले मौजूदा मुसलमान को माफ नहीं करेंगी| मुसलमान को आने वाले लोकसभा चुनाव में नफरत की बुनियाद पर वोट नहीं करना चाहिए, सेक्युलर महापंचायत में सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह ने जनाधार का जलबा कायम किया, योगेंद्र सिंह हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के काफिले के साथ महापंचायत में पहुँचे, इस सेक्युलर महापंचायत से ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक कद बढ़ा, वहीं काफिले का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया |