KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं| एक्टिंग के साथ-साथ लोग आलिया की खूबसूरती के भी दीवाने हैं| वहीं गुरुवार यानि आज एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके कूल अंदाज वाले लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है|
एयरपोर्ट से आलिया भट्ट की कई तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें एक्ट्रेस ग्रे टॉप और पैंट के साथ डेनिम जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं| उन्होंने अपने लुक को शेड्स से कम्प्लीट किया। इस दौरान उनके पास ब्लैक टोट बैग भी नजर आया|
बता दें कि आलिया भट्ट आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। इसमें रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी और चूर्णी गांगुली भी थे। एक्ट्रेस अब जल्द ही वासन बाला की फिल्म जिगरा में दिखाई देंगी।