Knews Desk, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ-साथ चलने की बात कर रहे हों, बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद भी पंजाब की आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को फटकार लगाई है और राहुल गांधी की आलोचना की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कांग्रेस की तुलना ‘फिएट कार के पुराने मॉडल’ से की और पार्टी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब संसद का बजट सत्र चल रहा था तो वह छत्तीसगढ़ में अपनी यात्रा में व्यस्त थे।
वहीं, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भगवंत मान नीत पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल ‘खोखले वादे’ कर रही है। बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए मान ने एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के लिए पंजाब कांग्रेस सदस्यों की आलोचना की। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं। ये दोनों दल पंजाब को छोड़कर अन्य जगहों पर गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ेगें।
राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ में अपनी यात्रा में व्यस्त थे। भगवंत मान ने पूछा कि बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री का भी संबोधन होना था। लेकिन उनके (कांग्रेस) मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ के जंगलों में घूम रहे थे।
पता नहीं वह कौन सी यात्रा निकाल रहे थे?’ बता दें कि उन दिनों राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत छत्तीसगढ़ में थे।