उत्तराखंड: सीएम धामी ने की ITBP के रेजिंग डे कार्यक्रम में शिरकत, जवानों के साथ किया रात्रिभोज

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी कैंपस सीमाद्वार, देहरादून में आईटीबीपी उत्तरी सीमान्त मुख्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रेजिंग डे’ कार्यक्रम में शिरकत की।

बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आइटीबीपी जवानों के साथ रात्रिभोज भी किया। साथ ही बड़ी संख्या में मौजूद जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने आइटीबीपी बैंड के जवानों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया।

वहीं मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी के शहीद जवानों के परिजनों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने सिलक्यारा रेस्क्यू टनल ऑपरेशन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आइटीबीपी जवानों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी की 16 नई गठित अग्रिम चौकियों के लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध करवा दिए जाने की भी बात कही।