जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने ग्राम पंचायत रामनगर तरहर में अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण

रिपोर्ट – मोहसिन खान 

गोंडा – शनिवार को विकास खण्ड झंझरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामनगर तरहर में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन का जिला अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली ने लोकार्पण किया।

नव निर्मित 45 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण किया गया

बता दें कि गोंडा जिले के 16 विकास खंडों में नवनिर्मित मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का लोकार्पण आज लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया है। शनिवार को प्रातः 10: 00 बजे लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवनों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में जनपद गोण्डा के विकास खण्ड-झंझरी की ग्राम पंचायत-रामनगर तरहर में नव निर्मित मॉडल अन्नपूर्णा दुकान के लोकापर्ण का सजीव प्रसारण कार्यक्रम सूचना विभाग के द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त जनपद में नव निर्मित 45 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण किया गया।

विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी रहें उपस्थित 

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एआरओ पूर्ति विभाग, परियोजना निदेशक डीआरडीए / खण्डविकास अधिकारी झंझरी चन्द्र शेखर, उपायुक्त श्रमरोजगार ( डीसी) मनरेगा जनार्दन प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव दीपक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान सहित संबंधित विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Post Author