नई दिल्ली- दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के राजनीति से संन्यास देने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “बीजेपी टिकट देने से पहले उम्मीदवार की योग्यता नहीं देखती, उनकी प्रतिबद्धताओं को नहीं देखती। ये प्रतिनिधि न तो अपने इलाके में कोई काम करता है और न ही अपने लोगों के बीच जाता है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी के ईस्ट दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि वो अपने राजनैतिक जीवन से संन्यास लेना चाहते हैं। इसका साफ मतलब है कि बीजेपी उन्हें ईस्ट दिल्ली से टिकट देने से इनकार कर रही है। लोगों के प्रति उनकी क्षमता और प्रतिबद्धता की जांच किए बिना किसी को भी चुनना बीजेपी की प्रवृत्ति है। पिछले पांच सालों से गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्र में कुछ नहीं किया है।
आतिशी ने आगे कहा, “ऊपर से नीचे तक, कोई भी बीजेपी नेता न तो निर्वाचन क्षेत्र में दिखता है और न ही कोई काम करता है।”
वित्तमंत्री आतिशी ने कहा कि “कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी के ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर जी ने ट्वीट करके कहा है कि वो राजनैतिक जीवन से संन्यास लेना चाहते हैं। और अब वो आगे एक्टिव पॉलिटिक्स में नहीं रहना चाहते। अब इस ट्वीट का क्या मतलब है। इस ट्विट का साफ-साफ मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी गौतम गंभीर जी का ईस्ट दिल्ली से टिकट काट रही है। भारतीय जनता पार्टी का अब ये ट्रेंड बन गया है। वो क्या ट्रेंड है कि पहले भारतीय जनता पार्टी किसी का भी कैंडिडेट बना देती है। उसकी योग्यता नहीं देखती। उसके जनता के प्रति काम करने के प्रति कमिटमेंट को नहीं देखती। चाहे वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद हो, चाहे वो भारतीय जनता पार्टी के विधायक हो, चाहे वो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हो। ऊपर से लेकर नीचे तक भारतीय जनता पार्टी का कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि अपने इलाके की जनता में न तो नजर आता है। न ही काम करता है।”
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने गिरी गोवर्धन पर्वत- तामामुंडा में सांस्कृतिक मंडप का किया शुभारंभ