बागपत पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, किया कृषि मेले का शुभारंभ, गन्ना भुगतान को लेकर दिया बड़ा बयान

रिपोर्ट – कुलदीप पंडित

उत्तर प्रदेश – बागपत पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी सरकार पर हमला बोला |

बता दें कि कृषि मंत्री ने समाजवादी सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, सपा सरकार में किसानों का 2 साल तक भी गन्ना भुगतान नहीं होता था, और 14 हजार करोड़ रुपए का किसानों का गन्ना भुगतान रुका हुआ था। हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान किया और गन्ना मिलों की क्षमता में वृद्धि की है।

कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में एमएसपी पर 7 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी होती थी, और हमारी सरकार ने एमएसपी पर 52 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी की। जिससे किसानों की आय दोगुनी हुई है। बीजेपी सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा किया है ।

उनकी आय दोगुनी की है। गन्ने का भुगतान समय पर हो रहा है और किसानों को सोलर पैनल से जोड़ने के लिए भी बड़ी योजना चलाई जा रही है। जिस पर 60% का अनुदान भी किसानों को दिया जा रहा है।

 

About Post Author