KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखी|
पीएम मोदी ने थूथुकुडी के पास कुलसेकरपट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के नए लॉन्च कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखी, जिसकी लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनने के बाद यहां से हर साल 24 प्रक्षेपण किए जा सकेंगे।
Speaking at inauguration and foundation stone laying ceremony of various development works in Thoothukudi.https://t.co/xthaafMBuW
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2024
नए इसरो कॉम्प्लेक्स में 35 सुविधाएं हैं। चेकआउट कंप्यूटर के साथ एक मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर (एमएलएस) की सुविधा भी यहां है। इससे स्पेस एक्सप्लोरेशन कैपेबिलिटी को बढ़ाने में मदद मिलेगी|