यूपी शाहजहांपुर में बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – रोहित पाण्डेय 

उत्तर प्रदेश – शाहजहांपुर में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे 4 छात्र-छात्राओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई । जबकि 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा इको कार का टायर फटने से हुआ।

10 छात्र छात्राएं ईको कार में सवार देने जा रहें थे परीक्षा

आपको बता दें कि हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए लगभग 10 छात्र छात्राएं ईको कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक कार का टायर फट गया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 4 छात्र और छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए | जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इस दौरान ददरौल विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह एवं कांट ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला मेडिकल कॉलेज पहुँच कर मृतको के परिजनों को सांत्वना दी|

अचानक कार का टायर फटने से हुआ हादसा 

शाहजहांपुर के एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि आज सुबह हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए 10 छात्र और छात्राएं ईको कार में सवार होकर शाहजहांपुर से मिर्जापुर जा रहे थे कि तभी कांट थाना छेत्र के जरावन गांव के पास अचानक कार का टायर फटने से ये हादसा हो गया । जिसमें 4 छात्रों की मौत हो गई और 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है ।

About Post Author