झारखंड: लोकसभा चुनाव से पहले सांसद गीता कोड़ा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुईं शामिल

KNEWS DESK- झारखंड प्रदेश कांग्रेस की सीनियर लीडर और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गई हैं| उन्होंने सोमवार यानि आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की|

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में उन्होंने भगवा पार्टी का दामन थामा| इस दौरान गीता ने कहा, मैं आज बीजेपी में शामिल हो गई हूं| कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में डाल दिया है| पार्टी कहती है कि वो सभी को साथ लेकर चलेगी लेकिन वो केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है|

गीता कोड़ा ने कहा- जिस तरह से लगातार मोदी जी हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं चाहे वो गरीब हो, दलित हो, आदिवासी हो, या वो महिला हो, बुजुर्ग हो| हर किसी के लिए वो काम कर रहे हैं और यही उनका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है हम लोगों के लिए| हम लोग जिस समुदाय से आते हैं, वहां अगर कोई भला कर सकता है तो वो आदरणीय मोदी जी ही हैं| उनका नेतृत्व ही कर सकता है| इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि इस गठबंधन को छोड़ा जाए| इनसे हमारे राज्य का भला होना नहीं है, देश का भला होना नहीं है, जो भी भला कर सकते हैं वो मोदी जी ही हैं|

About Post Author