दिल्ली खनौरी सीमा पर शहीद हुये किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए डोईवाला के किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

रिपोर्ट – राजकुमार अग्रवाल 

उत्तराखंड – संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर जहां देश भर में किसान आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है तो वही आज सयुंक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर डोईवाला के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर, खनोरी सीमा पर शहीद हुए किसान शुभ करण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डोईवाला से नुन्नावाला गुरुद्वारा तक ट्रैक्टर मार्च निकाला।

किसान पुनः दिल्ली में धरना देने को मजबूर

बता दें कि ट्रैक्टर मार्च में भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए WTO विश्व व्यापार संगठन का पुतला दहन किया | इस दौरान किसानों का कहना है कि, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को एमएसपी की गारंटी देने का वायदा किया गया था पर आज तक केंद्र सरकार द्वारा वह वायदा पूरा नहीं किया गया, जिससे आक्रोशित होकर किसान आज पुनः दिल्ली में धरना देने को मजबूर हैं |

किसानों ने दी केंद्र सरकार को चेतावनी

किसान अपने हक अधिकारों को मांग रहा है सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहा| देश का किसान का देश के लिए अन्न उगाता है पर दुर्भाग्य है कि किसान की अनदेखी की जा रही है | किसानों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि,आज किसान जो ट्रैक्टर लेकर आया है उन सभी ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की और है अगर सरकार ने जल्द किसानो की मांगों को पूरा नहीं किया तो उत्तराखंड के सभी किसान अपने हक अधिकारों के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।

About Post Author