पति की तुलना पॉलीथीन बैग से करने पर ट्विंकल खन्ना पर भड़कीं कंगना रनौत, पोस्ट शेयर कर सुनाई खरी खोटी

KNEWS DESK- बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय रखना पसंद करती हैं| वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने आदमियों की तुलना प्लास्टिक बैग से की| एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा था कि मां डिंपल कपाड़िया ने सिखाया था, औरतों को आदमियों की जरुरत नहीं होती| इस पर अब कंगना रनौत ने ट्विंकल पर निशाना साधा है|

कंगना रनौत ने अब ट्विंकल खन्ना के इसी इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा कि ये किस तरह के प्रीवलेज ब्रैट्स हैं जो अपने आदमियों को पॉलीथीन बैग कहती हैं| क्या वे कूल रहने की कोशिश कर रही हैं| चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए बच्चों को सोने की थाली में सजाकर फ़िल्मी करियर दिया गया लेकिन ये निश्चित तौर पर उससे भी न्याय नहीं कर पाए| ज्यादा से ज्यादा वो मदरहुड को खुशी से जीते हैं, मुझे लगता है कि वो उसमें भी अच्छा नहीं कर पाते हैं| आखिरकार वो बनना क्या चाहते हैं, सब्जियां ? इसे ये फेमिनिज्म कहते हैं|

कंगना रनौत वर्कफ्रंट 

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बताएं तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म तेजस में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने एक पायलट का रोल प्ले किया था| अब कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी|