रिपोर्ट – कुलदीप पंडित
उत्तर प्रदेश – बागपत में भारतीय किसान यूनियन प्रधान के कार्यकर्ताओं ने किसानों की एमएसपी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन सौपा है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी बड़ौत को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन प्रधान के जिलाध्यक्ष संजीव दांगी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़ौत तहसील परिसर में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी बड़ौत को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एमएसपी पर कानून बनाने, किसानों का कर्ज माफ, आंदोलन में शहीद किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए सरकारी नौकरी, लखीमपुर में किसानों की हत्या करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई समेत नकली बीज और कीटनाशक बनाने वाली कम्पनियों पर प्रतिबंध जैसी मांगे शामिल थी। ज्ञापन में स्वामीनाथन रिपोर्ट और आवारा पशुओं से छुटकारा तथा किसान आंदोलन में लगे बैरिकेडिंग हटवाए जाने की मांग भी की है।