छत्तीसगढ़ : आयुष्मान भारत योजना प्रोत्साहन राशि गबन के मामले में विधायक को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट: विकास गुप्ता

सरगुजा- सरगुजा जिले में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी कर प्रोत्साहन राशि गबन करने का मामला सामने आया है| मामले में शिकायत के बाद सात सदस्य टीम जांच के लिए गठित कर दी गई हैं|

दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के पूर्व में पदस्थ दो चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा, लिखित रूप से शिकायत की गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के पूर्व बीएमओ इमरान खान के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को गलत तरीके से उनके हिस्से के पैसे का अपने खाते पर लेकर गबन कर दिया गया गया है|

शिकायत में ये भी बताया गया कि डॉक्टर इमरान की पदस्थापना से पूर्व चिकित्सा अधिकारी थे, उनको उनके समय का प्रोत्साहन राशि प्राप्त होना था, जो कि डॉक्टर इमरान के द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए उस धनराशि का गबन कर लिया गया है| आरोप लगाते हुए डॉक्टर रोशन निकुंज व डॉक्टर दीपक बावरा ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा से की थी| वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सात सदस्य टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं| बता दें, सरगुजा जिले में इस प्रकार के आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की शिकायत का मामला पूर्व में आ चुका है|

About Post Author