रिपोर्ट – कुलदीप कुमार
उत्तर प्रदेश – पत्नी के प्रताड़ित करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पति ने एसपी आवास पर जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है वहीं मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए पुलिस अधिकारी इस घटना पर कोई भी बयान देने से कतरा रहें है।
दो माह पूर्व हुई थी शादी
दरअसल पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में पड़ने वाली नगर पंचायत नौगवा पकड़िया के रहने वाले प्रदीप ने थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली ईशा से दो माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर ली थी| शादी के बाद ईशा ने लड़के को प्रताड़ित करना शुरू किया, वह प्रदीप को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखवाने की धमकी देती थी और 5 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी | पति को प्रताड़ित करने और दबाव बनाने के लिए उसने सुनगढ़ी पुलिस में शिकायत भी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया|
पुलिस से फरियाद की लेकिन उसकी एक भी ना सुनी गई
परिजनो का आरोप है कि पुलिस से फरियाद की लेकिन उसकी एक भी ना सुनी गई, घर वालों की माने तो प्रदीप एसपी ऑफिस जाने की बात कह कर निकाला था | कार्यालय पर कोई न मिलने पर वह एसपी आवास पहुंच गया और उसने वहीं पर जहरीला पदार्थ खा लिया | यह देख वहां पर मौजूद पुलिस वालों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने आनन-फानन में पीड़ित प्रदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया | जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया| वहीं घर वालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया | इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कोई भी आलाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।