एनिमल के बाद रश्मिका मंदाना ने बढ़ा दी फीस ! एक्ट्रेस ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं खुद हैरान हूं…’

KNEWS DESK- साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया| रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकारों से सजी एनिमल ने दुनियाभर में कमाई के मामले भी में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी हैं| इस फिल्म की सफलता के बाद ये खबरें भी तेज हो गईं कि रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है| अब इस मामले पर खुद रश्मिका मंदाना ने रिएक्ट किया है|

हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि रश्मिका मंदाना ने फिल्म एनिमल के बाद अपनी फीस को बढ़ा दिया है और आने वाले समय में वह किसी भी फिल्म को करने के लिए मोटी रकम वसूलती नजर आ सकती हैं| साथ ही ये बताया गया कि मौजूदा समय में वह एक मूवी के लिए करीब 4 करोड़ की धनराशि चार्ज करती हैं| वहीं एक मीडिया पोर्टल के दावे पर अब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इस मामले पर अपनी राय दी है| उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं खुद हैरान हूं कि ऐसी चर्चा भी चल रही है| ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि इस पर वास्तव में विचार करना चाहिए|

उन्होंने आगे लिखा- अगर निर्माता इसके बारे में सवाल पूछेंगे तो मैं तो यहीं कहूंगी सर मीडिया ये सब बोल रही है और मुझे लगता है उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए| ऐसे में आप ही बताएं कि इस पर मुझे क्या करना चाहिए| अपने इस फीस बढ़ाने की खबरों को एक्ट्रेस ने इशारों ही इशारों में अफवाह करार दिया है|