Poonam Pandey Death: अपने आखिरी पब्लिक इवेंट में पूनम पांडे ने मुनव्वर फारुकी के लिए कही थी ये बात, देखें ये वीडियो

KNEWS DESK- बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है|अदाकारा पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर आज सुबह एक पोस्ट ने लोगों के होश उड़ा दिए| सुबह ही पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट से सामने आया कि एक्ट्रेस की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई| बता दें, पूनम पांडे अपने बेबाक बयानों के चलते काफी चर्चा में रहती थीं| वो जहां भी जाती थीं अपनी अदाओं से महफिल लूट लेती थीं|

वहीं पूनम पांडे को आखिरी बार बीते सोमवार को एक इवेंट में देखा गया था और यहां पर उनकी मुस्कुराहट और अंदाज को देखकर तो कोई सोच भी नहीं सकता था कि कुछ दिन बाद वो हमारे बीच नहीं होंगी| इस इवेंट के दौरान पूनम पांडे ने ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर फारूकी की जीत पर भी रिएक्ट किया था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है|

वायरल वीडियो में पूनम पांडे बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं| वीडियो में पूनम पांडे मीडिया से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें शो की शुरुआत से ही पता था कि Bigg Boss 17 के विजेता मुनव्वर ही होंगे| उन्होंने यह भी कहा है कि वह उनके साथ OTT शो LockUp में 3 महीने रही थीं| इसलिए उन्हें पता है कि मुनव्वर का दिमाग कितना स्ट्रॉन्ग है| उन्होंने कहा है कि वह खुश हैं कि उनके भाई मुनव्वर ने शो की ट्रॉफी जीत ली है| वह दुआ करती हैं कि मुनव्वर इसी तरह आगे बढ़ता रहे|

आपको बता दें कि पूनम पांडे, कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 1’ में नजर आ चुकी हैं| इस शो से ही पूनम पांडे और मुनव्वर फारूकी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं|