वाराणसी – उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा शुरू हो गई है| आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है| वहीं काशी हाईअलर्ट पर है। जिले में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच नमाज अदा की जाएगी। काशी विश्वनाथ धाम पर केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस तैनात की गई है|
शुक्रवार को बनारस बंद का ऐलान
बता दें कि ज्ञानव्यापी मस्जिद विवाद मामले में अदालत द्वारा व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत देने के बाद इस वक्त बनारस का माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है| अदालत के फैसले से हिन्दू समाज बेहद खुश है तो वहीं मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को बनारस बंद का ऐलान किया है| मुस्लिम पक्ष की प्रतिक्रिया ने पुलिस की सतर्कता को बढ़ा दिया है। पुलिस कमिश्नर ने ज्ञानवापी में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं|
हिंदुओं को व्यास तहखाना में पूजा करने दिया था अधिकार
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाना में पूजा पाठ शुरू होने के बाद मुस्लिम पक्ष ने जिला अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया| अब मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी की जिला अदालत का रुख किया है| प्रार्थना पत्र के जरिए मांग की गई है कि कल के पारित आदेश का क्रियान्वयन कम से कम 15 दिनों तक स्थगित किया जाए | बता दें कि बुधवार को जिला जज ने बड़ा फैसला सुनाते हुए हिंदुओं को व्यास तहखाना में पूजा करने अधिकार दिया था| आदेश में सात दिनों के अंदर जिला प्रशासन को पूजा पाठ की व्यवस्था बहाल करने की भी हिदायत दी गई थी|
मुस्लिम समाज के विरोध और जुमे की नमाज से पहले पूरे ज्ञानवापी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हाईअलर्ट के बीच तीन पड़ोसी जिलों से पुलिस फोर्स मंगाई गई है| सड़कों से लेकर गलियों में भी पुलिस के दस्तों ने अधिकारियों के साथ गश्त और फ्लैग मार्च कर रहे हैं|