भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम में हुआ हमला, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

KNEWS DESK-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीते 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आज यानी 21 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के जमुगुरीघाट में कथित रूप से भाजपा समर्थकों ने हमला कर दिया। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन से पहले उनके रूट पर बीजेपी कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे, तभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी समर्थकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैमरा क्रू पर भी हमला किया।

कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की कार और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कैमरा क्रू के साथ असम के सोनितपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘हाथापाई’ की।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने बताया कि इलाके में भाजपा का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी इसकी तस्वीरें लेने के लिए अपनी गाड़ियों से उतरे थे। उन्होंने हमारे लिए बहुत डराने वाली स्थिति पैदा कर दी, उन्होंने एक व्लॉगर का कैमरा लौटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश और कुछ अन्य लोगों की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ।

एआईसीसी नेता ने कहा कि हमने पुलिस को सूचित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम रमेश की कार से कांग्रेस जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर फाड़ दिए गए और हमलावरों ने गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगाने का प्रयास किया। इससे कार का पिछला शीशा लगभग टूट गया।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यात्रा को कवर कर रहे एक व्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए। पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि  हमने पुलिस को सूचित किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी घटनास्थल पर हैं।

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 17: शो से बाहर आते ही आयशा खान ने शेयर किया पहला पोस्ट, बोलीं- ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…’

About Post Author