रिपोर्ट – राज कुमार अग्रवाल
उत्तराखंड – परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के चुनाव इस बार उत्तराखंड बार कौंसिल की देख रेख में लोकतांत्रिक तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ| मतदान से हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में 62 अधिवक्ता सदस्यों ने मतदान में भाग लिया और उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित 7 पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया मतदान के द्वारा संपन्न कराई गई। जिसमें फूल सिंह लोधी अध्यक्ष तो मनोहर सैनी सचिव बने|
विजयी प्रत्याशियों के समर्थको ने मिठाई खिला और पटाखे फोड़ कर मनाया जश्न
आपको बता दें कि परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें चुनाव अधिकारी के पर्यवेक्षण में मतदान निर्विरोध सम्पन्न हुआ| बार एसोसिएशन के चुनाव में फूल सिंह लोधी अध्यक्ष तो मनोहर सैनी सचिव बने | शाम 3 बजे हुई मतगणना में नतीजों का एलान होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया और बाजार में जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इज़हार किया। परवादून बार संघ के चुनाव में पहली बार हुई वोटिंग से पदाधिकारियों का चुनाव काफी दिलचस्प और रोमांचक हुआ है |
अधिवक्ताओं ने सहयोग देकर चुनाव को संपन्न कराया
अध्यक्ष फूल सिंह लोधी और सचिव मनोहर सैनी ने जीत को अधिवक्ताओं की ताकत और एकता को बताते हुए अधिवक्ताओं के लिए संघर्ष करने की बात कही। उत्तराखंड बार कौंसिल की ओर से चुनाव सम्पन्न कराने आए अधिवक्ता रंजन सोलंकी अर्जुन भंडारी और राजेश गुप्ता ने कहा कि परवादून बार एसोसिएशन के चुनाव बेहद शानदार माहौल में हुए और सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग देकर चुनाव को संपन्न कराया ये ही लोकतांत्रिक व्यवस्था हैं जिससे देश मजबूत बना हुआ हैं।