रिपोर्ट- आर.पी. सिंह
उत्तरप्रदेश- प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला के दर्शन करने आ रहे कांग्रेस नेताओं का अयोध्या की सीमा पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। उक्त जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई। अखिलेश यादव ने कहा नवनिर्मित हो रहे श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह का सत्तधारी दल ने राजनीतिकरण कर दिया है। इन मुद्दों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के नेता श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला का दर्शन करेंगे।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल राम जन्मभूमि स्थित रामलला के दर्शन करने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल की नेता अनुराधा मिश्रा मोना, पूर्व सांसद पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। यात्रा की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि रुदौली पहुंचने पर उनका स्वागत आईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला के नेतृत्व में किया जाएगा। बीकापुर विधानसभा में महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय के नेतृत्व में, सहादतगंज पहुंचने पर महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं का स्वागत करेंगे। कौशलपुरी कॉलोनी के पास एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश संयोजक रजनीश शर्मा तथा सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा के नेतृत्व में,बूथ नंबर चार पर युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप यादव रिशु फिरोज अंसारी तथा राकेश तिवारी के नेतृत्व में तथा नया घाटअयोध्या पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका अयोध्या अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र पांडे के नेतृत्व में यात्रा में आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में लगातार कोल्ड डे की स्थिति बरकरार, जानें इन राज्यों में कब मिलेगी राहत?