शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

रिपोर्ट: अनिल शर्मा

जयपुर, शासन सचिव सहकारिता शुचि त्यागी एवं रजिस्ट्रार सहकारिता,अर्चना सिंह ने शुक्रवार को पद का कार्यभार संभालने के पश्चात विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे 17 नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की।समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।साथ ही त्यागी ने कस्टम हायरिंग सेन्टर्स द्वारा समितियों को हो रही आय के बारे में आकलन के निर्देष दिए।उन्होंने समितियों के जर्जर अवस्था वाले गोदामों के बारे में विस्तृत सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए।

शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार को प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बैंकों के क्रेडिट सेक्टर,केन्द्रीय सहकारी बैंकों में भर्ती,किसानों की खरीद प्रक्रिया,तिलम संघ,प्राथमिक भूमि विकास सहकारी बैकों की स्थिति,प्रेस के द्वारा मुद्रण कार्य, एआईएफ,कस्टम हायरिंग सेन्टर्स, समितियों के चुनाव प्रक्रिया सहित विभिन्न बिदुंओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर संयुक्त शासन सचिव,मों.अबू बक्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author