रिपोर्ट – शाहनवाज
कानपुर – उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानपुर जिला कारागार का दौरा किया| जहां उन्होंने बन्दियों की रहने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया वहीं निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत की|
सभी कैदियों को प्रभु राम मन्दिर का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा
मीडिया से बातचीत के दौरान कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में प्रभु राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा क्योंकि यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें कई ऋषि – मुनियों और अन्य का योगदान जुड़ा हुआ है| इस ऐतिहासिक पल का जब पूरा विश्व और पूरा भारत साक्षी बन रहा है तो जेल के कैदी भी इसके साक्षी बने इसलिए सभी कैदियों को प्रभु राम मन्दिर का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा|
झंडे और दियाली को वह अयोध्या मंदिर तक पहुंचाएंगे
उन्होंने बताया कि कानपुर जिला कारागार में बंदियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत ही उत्साह है| जिनके द्वारा झंडे और दियाली भी बनायी गयी है| उन्होंने कहा कि इन झंडे और दियाली को वह अयोध्या मंदिर तक पहुंचाएंगे क्योंकि उनकी भी आस्था जुड़ी है| भले ही वह किसी सजा में कारागार में बंद हैं लेकिन आस्था सभी की भगवान से जुड़ी रहती है| वहीं अयोध्या मंदिर में विपक्षियों के निमंत्रण के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि विपक्षियों को भी इस ऐतिहासिक पल का भागीदारी बनना चाहिए, यह उनके सौभाग्य में ही नहीं है|