रिपोर्ट – मो0 रज़ी सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश- पूर्वांचल का माफिया और गैंगस्टर एक्ट में मुजरिम मुख्तार अंसारी के गिरोह के सदस्यों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि पुलिस प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी के गिरोह से संबंध रखने वाले अपराधियों के ऊपर नकेल कस रही है| जिसका नतीजा है कि आज मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रहे अफरोज खान उर्फ चुन्नू की लखनऊ में मौजूद करोड़ों रुपए की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है| लगातार पुलिस मुख्तार अंसारी सहित उसके गिरोह के सभी साथियों पर नकेल कसती चली जा रही है जिससे अपराधियों में खौफ का माहौल बन गया है।
DM सत्येंद्र कुमार के आदेश पर बाराबंकी पुलिस ने अचल संपत्ति को किया कुर्क
दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में फर्जी एम्बुलेंस मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था| जिसके बाद में मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं|और वहीं से ही बाराबंकी में उसकी वर्चुअल पेशी होती है| बाराबंकी पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी से संबंध रखने वाले उसके साथी अपराधियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है और लगातार मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई करती चली जा रही है| जिसका नतीजा है कि मुख्तार अंसारी गिरोह के सबसे करीबी सदस्य अफरोज खान उर्फ चुन्नू जो महरूपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी है उसके खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है| बाराबंकी के जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर बाराबंकी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज खान की लखनऊ में स्थित तकरीबन 1 करोड़ 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया है| इस कार्रवाई से जहां एक तरफ मुख्तार अंसारी की तो परेशानी बढ़ेगी ही तो वहीं दूसरी तरफ उसकी आपराधिक गतिविधियों में उसके गिरोह का साथ देने वाले अपराधियों की भी मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि लगातार बाराबंकी पुलिस प्रशासन मुख्तार अंसारी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों के चला जा रहा है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक सी.एन सिन्हा ने बताया है कि अपराधी मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी माने जाने वाले उसके गैंग के सदस्य अफरोज खान उर्फ चुन्नू की अपराधिक गतिविधियों से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई करोड़ों रुपए की संपत्ति की पुलिस को जानकारी हुई जिसके बाद बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बाराबंकी पुलिस ने उसकी लखनऊ शहर में स्थित तकरीबन 1 करोड़ 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए उसे कुर्क कर दिया गया है| पुलिस लगातार बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है जो भी उसके आपराधिक मामलों में सम्मिलित साथी है उनके विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी ।