KNEWS DESK – साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ विवादों से घिरी हुई है| जबसे फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, तभी से इसका विरोध किया जा रहा है| फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जिससे लोग नाराज हो गये हैं और नेटफ्लिक्स से फिल्म के डिलीट करने की मांग कर रहे थे| जिसके बाद अब विवादों को बढ़ता देखते हुए नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को डिलीट कर दिया है|
नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की अन्नपूर्णी को किया डिलीट
नेटफ्लिक्स ने अन्नपूर्णी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है| फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिस वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हुई हैं| इस मूवी में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है, जिस वजह से ये मूवी लगातार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है|
‘भगवान श्रीराम’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भड़के लोग
वहीं सोशल मीडिया पर लगातार नेटफ्लिक्स को बैन करने की मां की जा रही है| वहीं विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फौरन इसपर एक्शन लिया और हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नयनतारा की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया|
We are strictly warning you @NetflixIndia to immediately withdraw this evil movie of yours or else be ready to face legal consequences and @BajrangDalOrg style action.@ZeeStudios_ pic.twitter.com/AVX9h4jHQ6
— Shriraj Nair (@snshriraj) January 9, 2024
सोशल मीडिया पर फिल्म के डिलीट होने की हुई पुष्टी
वहीं इस बात की पुष्टी साउथ फिल्मों के जानकार Christopher Kanagaraj ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी है| उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेडी सुपरस्टार फिल्म को अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है|
अन्नपूर्णी के खिलाफ FIR हुई दर्ज
मुंबई और जबलपुर में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है| जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई गई है| बताया गया है कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिसमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है| इसके अलावा इसमें ये भी दिखाया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे|
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार का हुआ एक्सीडेंट, कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त