KNEWS DESK- बीते दिन विधानसभा स्पीकर ने शिवसेना (शिंदे गुट) को असली शिवसेना करार दिया। जिसके बाद वार- पलटवार का दौर देखने को मिल रहा है। उद्धव बालासाहेब गुट लगातार एकनाथ शिंदे पर हमलावर है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोलते हुए गुरुवार (11 जनवरी) को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी के गुलाम हैं। शिंदे के बेटे भी सांसद हैं, क्या उनको यहां परिवारवाद नहीं दिखता है।
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे को परिवार की बात नहीं करनी चाहिए। उनका बेटा भी सांसद है। उद्धव ठाकरे ने उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया था। सीएम शिंदे ने जिला प्रमुख की उम्मीदवारी काटकर अपने बेटे के लिए उम्मीदवार बनाई है। शिवसेना नेता ने पूछा कि क्या इसे परिवारवाद नहीं कहना चाहिए। क्या ये आपका परिवारवाद नहीं है?
राउत ने कहा कि यह एक विचारधारा है, चाहे शरद पवार हो चाहे उद्धव ठाकरे हो। विचारधारा को लेकर उनके घर के लोग आगे चले जाते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके जो वंशज हैं, वह भी विचारधारा लेकर आगे बढ़े हैं। महाराष्ट्र सीएम को क्या पता परिवारवाद क्या होता है, वह तो बीजेपी के गुलाम हैं।
“महाराष्ट्र में लोकतंत्र हुआ खत्म”
संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकतंत्र को श्रद्धांजलि भी दी है। एक ट्वीट में उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र के खत्म होने से पूरा राज्य दुखी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भावपूर्ण श्रद्धांजलि- लोकतंत्र (1950 – 2023). शोकाकुल-महाराष्ट्र.’ एक अन्य ट्वीट में राउत ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए लिखा, ‘चश्मदीद अंधा बना, बहरा सुने दलील, झूठों का है दबदबा, सच्चा हुआ जलील…जय महाराष्ट्र!’
भावपूर्ण श्रद्धांजली
लोकशाही
१९५० – २०२३
शोकाकुल :- महाराष्ट्र pic.twitter.com/SevqrAN0Wt— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 11, 2024
चश्मदीद अंधा बना, बहरा सुने दलील,
झूठों का है दबदबा, सच्चा हुआ जलील…
जय महाराष्ट्र!@BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @AUThackeray pic.twitter.com/uBKYdyis0A— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 11, 2024
स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
वहीं, स्पीकर के फैसले के सामने आते ही उद्धव गुट ने इसका विरोध किया। संजय राउत ने कहा कि स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। राउत पहले ही कह चुके थे कि महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग हो चुकी है और स्पीकर का फैसला उनके खिलाफ ही आने वाला है। यही वजह रही कि जैसे ही स्पीकर ने अपना फैसला सुनाया, वैसे ही उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर दिया।
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में शाम 4 बजे मैच फिक्सिंग होने वाली है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अवैध तरीके से सरकार चला रहे हैं। हमारे लिए ये अपराध है और वह एक आरोपी हैं।
ये भी पढ़ें- ईरा खान के संगीत फंक्शन में लेडीज ने गाया मजेदार गाना, वीडियो हुआ वायरल