पालिका व राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के होटल गोदाम में छापा मारकर सिंगल यूज प्लास्टिक की बड़ी खेप पकड़ी

रिपोर्ट – रामगोपाल

उत्तराखंड – पालिका व राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने लक्सर नगर में एक ठिकाने पर छापा मारकर प्रतिबंध प्लास्टिक पॉलिथीन की बड़ी खेप जप्त की, मौके से करीब 40 कुंतल अवैध पॉलिथीन के बोरे बरामद किए गए | पॉलिथीन स्वामी के खिलाफ उत्तराखंड प्लास्टिक वेस्टेज अधिनियम के साथ कार्रवाई करने की बात कही|

सिंगल यूज पॉलिथीन व अन्य प्लास्टिक निर्मित वस्तुएं बरामद
आपको बता दें लक्सर नगर पालिका प्रसाशन के प्रभारी परसिसुक आई ए एस अधिकारी दीपक सेठ व एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने पालिका व राजस्व टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर लक्सर के हरिद्वार रोड मोहल्ला स्थित एक होटल के गोदाम में छापा मारकर सिंगल यूज प्लास्टिक की बड़ी खेप पकड़ी | मौके से तकरीबन 40 कुंतल सिंगल यूज पॉलिथीन व अन्य प्लास्टिक निर्मित वस्तुएं बरामद की गयी| आई ए एस अधिकारी दीपक सेठ ने बताया कि भारत सरकार व उत्तराखंड प्लास्टिक वेस्टेज अधिनियम के तहत अवैध सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा पहले से ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की गई है तथा समय-समय पर इसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है|आज फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी गई है |

About Post Author