डिजिटल डेस्क- हरदोई जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए ग्राम प्रधान यतीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि प्रधान ने खुद के अपहरण और हत्या की कूट रचित साजिश रचकर एक युवक को फंसाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने यतीश सिंह को उत्तराखंड के देहरादून से सकुशल बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान ने यह साजिश उस युवक को फंसाने के लिए रची थी, जिसने उससे उधार लिया पैसा लौटाया नहीं था। पूछताछ में यतीश सिंह ने स्वीकार किया कि उसने पैसे वापस न करने वाले युवक पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के इरादे से यह पूरा खेल रचा।
बहनोई को फोन कर बताई अपहरण की बात
घटना हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडू ग्राम सभा के पास से शुरू हुई थी, जहां यतीश सिंह ने अपनी चार पहिया गाड़ी और मोबाइल फोन छोड़कर बहनोई को फोन किया। फोन पर उसने दावा किया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और जल्द ही उसकी हत्या कर दी जाएगी। बहनोई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया गया।
ग्राम प्रधान को देहरादून से किया गया बरामद
पुलिस ने तकनीकी और मैदानी जांच शुरू की और तलाश के दौरान ग्राम प्रधान को देहरादून से बरामद कर लिया। हिरासत में लिए जाने पर प्रधान ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि यह पूरी कहानी उसने खुद गढ़ी थी। उसका उद्देश्य केवल उस युवक पर दबाव बनाना था, जिसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया था।
क्या कहा पुलिस ने ?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि समय रहते जांच और सच्चाई सामने नहीं आती तो निर्दोष युवक पर झूठा मुकदमा दर्ज हो सकता था। फिलहाल ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।