अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बाबर आजम को मात देकर जीता T20I प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब

KNEWS DESK – आईसीसी ने मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के नाम का ऐलान कर दिया है। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस खिताब के लिए अर्शदीप का मुकाबला पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा से था। शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्शदीप ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड जीता।

अर्शदीप का जबरदस्त प्रदर्शन

साल 2024 अर्शदीप सिंह के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने भारत के लिए 18 टी20 मुकाबले खेले और कुल 36 विकेट अपने नाम किए। वह पूरे साल भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज रहे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत अर्शदीप को हाल ही में आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर 2024 में भी जगह मिली।

https://x.com/BCCI/status/1883110386645528604

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप ने भारत की 17 साल बाद खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 17 विकेट लिए और सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट चटकाने का उनका स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसी के चलते भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की।

भारतीय टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने नवंबर 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और सिर्फ दो साल के अंदर वह भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज बन गए हैं। अब तक वह 97 विकेट चटका चुके हैं, जो भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 96 विकेट लिए थे।

अर्शदीप के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया सुपरस्टार बना दिया है। उनका यह सफर टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उम्मीद का प्रतीक है।

About Post Author