सिक्किम: विधानसभा चुनाव में एसकेएम पूर्ण बहुमत की ओर, कुल 32 सीट में से 30 पर आगे

KNEWS DESK- सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग रविवार यानी आज सुबह छह बजे से जारी है। अभी तक की काउंटिंग में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानी एसकेएम 32 विधानसभा सीटों में से 30 पर आगे चल रहा है, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एसडीएफ एक सीट पर आगे है। मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार प्रेम सिंह तमांग रेनॉक विधानसभा सीट से लगभग 6,443 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सोरेंग चाकुंग विधानसभा क्षेत्र में तमांग अपने निकटतम एसडीएफ प्रतिद्वंद्वी ए डी सुब्बा से 2,052 मतों से आगे चल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग नामचेयबुंग सीट पर एसकेएम उम्मीदवार राजू बसनेत से 1,852 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पोकलोक कामरंग विधानसभा क्षेत्र में चामलिंग एसकेएम के भोज राज राय से 2,728 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान और एसडीएफ उम्मीदवार भाईचुंग भूटिया बारफुंग विधानसभा सीट पर एसकेएम प्रतिद्वंद्वी रिक्सल दोरजी भूटिया से 4,346 वोटों से पीछे चल रहे हैं। सिक्किम भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिली राम थापा अपर बुर्तुक विधानसभा क्षेत्र में अपने एसकेएम प्रतिद्वंद्वी काला राय से 2,312 मतों से पीछे चल रहे हैं।

2019 में मिली थीं इतनी सीटें-

मुख्यमंत्री तमांक रेनॉक और सोरेंग- चाकुंग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ही सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें कि उन्होंने विश्वास जताया था कि सिक्किम के मतदाता पार्टी को एक और कार्यकल देंगे। उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची सिंघीथांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें- मंगेतर सिद्धार्थ संग वेकेशन पर निकलीं अदिति राव, टस्कनी से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

About Post Author