डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है एक कव्वाली कार्यक्रम, जिसमें उन पर जमकर नोटों की बारिश की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गंगोह इलाके में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे इमरान मसूद पर लोग खुलकर नोट लुटा रहे हैं। खास बात यह रही कि इस मौके पर उनके जुड़वा भाई काजी नौमान मसूद भी मौजूद थे और उन्होंने भी कव्वाली गा रहे कलाकारों पर जमकर नोट बरसाए।
कव्वाली की धुन और नोटों की बरसात
कार्यक्रम में जहां एक ओर कव्वाली की धुन गूंज रही थी, वहीं दूसरी ओर सांसद और उनके भाई पर नोटों की बारिश हो रही थी। यहां तक कि मंच पर मौजूद एक महिला ने भी सांसद पर नोट उड़ाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह से उत्सव जैसा था। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, उस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
इमरान मसूद का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जमकर कमेंट किए। कई यूजर्स ने इसे “ड्रामेबाजी” बताया और सवाल उठाए कि जनता की सेवा का दावा करने वाले नेता ऐसे कार्यक्रमों में दिखावा क्यों करते हैं। वहीं, उनके समर्थकों ने वीडियो पर “इमरान मसूद जिंदाबाद” और “नौमान मसूद जिंदाबाद” जैसे नारे लिखकर उन्हें समर्थन दिया।
दशहरा पर राम के जयकारे लगाकर आए थे चर्चा में
गौरतलब है कि इमरान मसूद इससे पहले दशहरा के एक कार्यक्रम में शामिल होकर चर्चा में आए थे। उन्होंने वहां लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। उन्होंने जनता से कहा कि अगर सहारनपुर का नाम देशभर में ऊंचा न कर सकूं तो मुझे सजा देना, लेकिन किसी समुदाय विशेष का समझकर मुझे दोषी मत ठहराना।
“मैं 24 घंटे आपके लिए काम करता हूं”
इमरान मसूद ने हाल ही में अपने संबोधन में कहा था कि वे सहारनपुर की जनता के सेवक हैं और उनके लिए दिल्ली से लेकर सहारनपुर तक 24 घंटे काम करते रहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के गृहमंत्री के हाथ से ट्रॉफी नहीं ली और उनसे हाथ भी नहीं मिलाया। साथ ही उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जीत की ट्रॉफी के बजाय अगर 26 बहनों को पैसे दिए जाते तो ज्यादा अच्छा होता।
सांसद का जनता को न्योता
इमरान मसूद ने जिले के लोगों को संसद भवन घूमने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की जनता देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद भवन में कभी भी उनके बुलावे पर आ सकती है।