अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज करेंगे दारुल उलूम देवबंद का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

डिजिटल डेस्क- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज भारत के सबसे प्रतिष्ठित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान के किसी विदेश मंत्री का दौरा देवबंद में हो रहा है। मुत्तकी यहां दारुल उलूम प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और अफगानी छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे।

पुस्तकालय में आयोजित स्वागत समारोह में करेंगे शिरकत

मिली जानकारी के अनुसार, मुत्तकी शनिवार दोपहर करीब 12 बजे देवबंद पहुंचेंगे। यहां वह दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी और जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे दारुल उलूम परिसर स्थित गोलाकार पुस्तकालय में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे।

बनाया गया सुरक्षा घेरा

इस उच्चस्तरीय दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे देवबंद क्षेत्र को सुरक्षा घेरा बनाकर रखा गया है। एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि खुफिया विभाग के अधिकारी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। अफगान दूतावास के अधिकारी भी देवबंद पहुंच चुके हैं और उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है।

दारुल उलूम में पढ़ रहे अफगान छात्रों से करेंगे मुलाकात

दारुल उलूम प्रबंधन ने मुत्तकी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संस्थान परिसर को साफ-सुथरा कर सजाया गया है। स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। प्रबंधन के मुताबिक, मंत्री दारुल उलूम में पढ़ रहे अफगान छात्रों से मुलाकात करेंगे और उनके शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे।