डिजिटल डेस्क- बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर बड़े मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान 17 साल के लंबे निर्वासन के बाद 25 दिसंबर को लंदन से ढाका लौट रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर BNP ने भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसे पार्टी अपनी ताकत और जनसमर्थन के बड़े प्रदर्शन के तौर पर देख रही है। तारिक रहमान पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के बेटे हैं। वे लंबे समय से लंदन में रह रहे थे और अब ऐसे वक्त में बांग्लादेश लौट रहे हैं, जब देश में राजनीतिक अस्थिरता और अंतरिम सरकार को लेकर चर्चाएं तेज हैं। BNP का दावा है कि उनकी वापसी पार्टी के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगी।
ढाका में तैयार हो रहा है विशाल मंच
ढाका के बाहरी इलाके पुरबाचल में उनके स्वागत के लिए 300 फुट चौड़ी सड़क पर विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। पार्टी का दावा है कि इस कार्यक्रम में करीब 20 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। देशभर से BNP के नेता और कार्यकर्ता पहले ही ढाका पहुंचने लगे हैं, जिससे राजधानी में भारी भीड़ की आशंका जताई जा रही है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। bdnews24 की रिपोर्ट के मुताबिक, हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए विजिटर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 24 दिसंबर शाम 6 बजे से 25 दिसंबर शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ वैध टिकट और पासपोर्ट वाले यात्रियों को ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।
आज लंदन से ढाका पहुंचेंगे तारिक रहमान
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा, यात्री सुविधा और ऑपरेशनल डिसिप्लिन बनाए रखने के लिए लिया गया है। तारिक रहमान 25 दिसंबर की सुबह बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट से लंदन से ढाका पहुंचेंगे। BNP नेताओं के मुताबिक, एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तारिक रहमान सीधे एवरकेयर हॉस्पिटल जाएंगे, जहां उनकी मां और पार्टी की चेयरपर्सन खालिदा जिया पिछले तीन हफ्तों से भर्ती हैं। इसके बाद वे गुलशन एवेन्यू स्थित एक घर में रहेंगे। गुलशन में ही BNP चेयरपर्सन के कार्यालय में उनके लिए एक अलग चैंबर भी तैयार किया गया है।