फीता कटा, ब्रांड मुकरा, फर्जी पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन कर घिरे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में हैं, लेकिन वजह कोई बड़ा राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि एक फर्जी पिज़्ज़ा हट आउटलेट का उद्घाटन है। सियालकोट में जिस पिज़्ज़ा हट आउटलेट का उन्होंने पूरे तामझाम के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया, वह कुछ ही घंटों में “नकली” साबित हो गया। तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने खुद सामने आकर उस आउटलेट से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मामला मज़ाक और आलोचना दोनों का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में ख्वाजा आसिफ सियालकोट कैंटोनमेंट इलाके में पिज़्ज़ा हट ब्रांडिंग वाले एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन करते नजर आए। आउटलेट को फूलों से सजाया गया था, रिबन कटिंग हुई, तालियां बजीं और कैमरों के सामने मंत्री मुस्कुराते दिखे। पूरा आयोजन किसी आधिकारिक और मान्यता प्राप्त ब्रांड के उद्घाटन जैसा लग रहा था। लेकिन यह जश्न कुछ ही घंटों में किरकिरा हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पिज्जा हट ने बयान जारी कर दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर साफ कहा कि सियालकोट कैंटोनमेंट में खुला यह आउटलेट पूरी तरह अनधिकृत और फर्जी है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस आउटलेट का न तो पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान से और न ही Yum! ब्रैंड्स से कोई संबंध है। बयान में यह भी कहा गया कि यह रेस्टोरेंट पिज़्ज़ा हट की रेसिपी, गुणवत्ता मानकों, फूड सेफ्टी या ऑपरेशनल स्टैंडर्ड्स का पालन नहीं करता। कंपनी ने आगे बताया कि उसके ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल किया गया है और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पिज़्ज़ा हट के इस बयान के बाद मामला और गंभीर हो गया, क्योंकि इससे यह साफ हो गया कि उद्घाटन से पहले किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने ली चुटकी

इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और तंज की बाढ़ आ गई। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने लिखा, “एक फीता कटा और एक बयान जारी हुआ—रिकॉर्ड टाइम!” वहीं दूसरे यूज़र ने मज़ाक किया, “जब पिज़्ज़ा हट खुद कहे—ये हमारी स्लाइस नहीं है।” कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि रक्षा मंत्री ऐसे आउटलेट का उद्घाटन कर बैठे, जो अपनी ब्रांड पहचान तक की रक्षा नहीं कर पाया। कुछ यूज़र्स ने इस घटना को राजनीतिक लापरवाही से भी जोड़ दिया। एक पोस्ट में लिखा गया, “नेशनल सिक्योरिटी से लेकर पिज़्ज़ा सिक्योरिटी तक, वेरिफिकेशन जरूरी है।” वहीं कई लोगों ने सवाल उठाया कि इतने बड़े पद पर बैठे मंत्री के कार्यक्रम से पहले बुनियादी जांच-पड़ताल क्यों नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *