पाकिस्तानः कराची के गुल प्लाजा में भीषण आग, 3 की मौत, 12 गंभीर घायल, करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र कराची में शनिवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के व्यस्त इलाके में स्थित बहुमंजिला शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा (Gul Plaza) में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते मॉल की दर्जनों दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग रात करीब 10 बजे लगी, जब अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक मॉल के एक हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही मिनटों में आग की लपटें ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं। मॉल के भीतर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे।

ज्वलनशील पदार्थों के चलते भड़की आग

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग मॉल के उस हिस्से में लगी, जहां आयातित कपड़े, गारमेंट्स और प्लास्टिक के घरेलू सामानों का बड़ा भंडारण किया गया था। कपड़े और प्लास्टिक जैसे ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग तेजी से फैल गई और कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग लगने की सटीक वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि मॉल पूरी तरह ठंडा होने के बाद फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिससे शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य लापरवाही की पुष्टि हो सके।

नवंबर 2023 में भी हो चुका है भीषण अग्निकांड

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों और वॉटर कैनन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, मॉल से उठता घना काला धुआं बचाव कार्य में बड़ी बाधा बना। दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में लाया जा सका। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि कराची में यह पहला मॉल अग्निकांड नहीं है। नवंबर 2023 में भी एक बड़े शॉपिंग मॉल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *