मखदुमपुर में सतीश कुमार के खिलाफ हंगामा, लोग लालू-राबड़ी के आवास में घुसकर बोले- ‘चोर विधायक नहीं चाहिए’

KNEWS DESK – बिहार के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सतीश कुमार के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध शनिवार को जोर पकड़ गया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी अचानक पटना स्थित लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सरकारी आवास में घुस आए और जोरदार नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।

लोगों का आरोप और मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सतीश कुमार ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए और जनता की समस्याओं की अनदेखी की। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से साफ मांग की कि अगर सतीश कुमार को दोबारा टिकट दिया गया तो जनता इसका विरोध करेगी। भीड़ ने नारे लगाते हुए विधायक को ‘चोर’ भी कहा।

आवास परिसर में अचानक हुए विरोध प्रदर्शन से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ समय तक नारेबाजी और हंगामा चलता रहा।

पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें

इस घटना से राजद नेतृत्व की सिरदर्दी बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में अंदरूनी विरोध तेज हो गया है। मखदुमपुर से मौजूदा विधायक को दोबारा टिकट दिया जाए या किसी नए चेहरे को मौका मिले, यह अब पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच होने वाले हैं। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी। चुनाव आयोग ने तारीखें अभी घोषित नहीं की हैं, लेकिन मतदाता सूची अपडेट, चुनावी घोषणापत्र और मतदान प्रक्रिया की तैयारियां इसी समय शुरू होती हैं।

मखदुमपुर की राजनीतिक स्थिति

मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र, जो जहानाबाद जिले में स्थित है, पहले भी अपने विधायक के विरोध के लिए जाना जाता रहा है। जुलाई में एक सभा के दौरान भी जनता ने सतीश कुमार का विरोध किया था। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक बनने के बाद उनका रवैया तानाशाही भरा रहा और उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और जनता का सम्मान नहीं किया। इसके अलावा, कुछ लोगों का आरोप है कि विधायक जातीय राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं और समाज में विभाजन पैदा कर रहे हैं।