डिजिटल डेस्क- बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पटना के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित सोनालिका कोऑपरेटिव कॉलोनी में एक आईटी इंजीनियर के घर हथियारबंद बदमाशों ने करीब 54 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। वारदात इतनी खौफनाक थी कि पीड़ित परिवार तीन दिनों तक दहशत में रहा और घर से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा सका। घटना 9 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे की है। आईटी प्रोग्रामर पुष्कर कुमार अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान आठ हथियारों से लैस बदमाश सीढ़ी की ग्रिल तोड़कर और ताला काटते हुए घर में घुस आए। घर में दाखिल होते ही बदमाशों ने सभी सदस्यों को जगा दिया और आईटी प्रोग्रामर, उनकी मां, पत्नी और अन्य परिजनों को रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।
विरोध पर किया चाकू से हमला
परिवार के अनुसार, जब कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने पूरी बेखौफी के साथ घर में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश लगातार शोर मचाते हुए पैसों और कीमती सामान के बारे में पूछते रहे। जान बचाने की गुहार लगाने पर भी वे और उग्र हो गए और अलमारियों व लॉकर को तोड़कर नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान समेट लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट के दौरान घर में रखे मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।
भागने से पहले मोबाइल को शौचालय में डाला
इतना ही नहीं, भागने से पहले उन्होंने घरवालों के मोबाइल फोन शौचालय में डाल दिए, ताकि कोई तुरंत पुलिस को सूचना न दे सके। बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और मुख्य द्वार को भी तोड़ दिया, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वाहन से मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि कॉलोनी में उनका घर थोड़ा अलग-थलग है और आसपास अन्य घर नहीं होने का फायदा अपराधियों ने उठाया। डकैती के बाद परिवार इतना डर गया कि तीन दिनों तक पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आखिरकार 12 दिसंबर को बाईपास थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।