पंजाब चुनाव: सीएम चन्नी ने बरनाला की भदेड़ विधानसभा से कराया नामांकन

भदेड़ से सीएम ने भरा पर्चा

पंजाब- प्रदेश में साल 2022 की बजी सियासी रणभेरी के बाद होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक से बढ़कर एक धुरंधर अपना पर्चा दाखिल करने में लगे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सीएम चन्नी ने भी सियासत के इस चुनावी समर में उतरते हुये आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम चन्नी ने बरनाला की भदेड़ विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, वो इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फिलहाल राजनीति के इस दिग्गज ने अपना नामांकन तो दाखिल तो कर दिया है लेकिन भदौड़ निर्वाचन क्षेत्र से पिछली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीरमल सिंह धौला ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, और अब ऊँट किस करवट बैठेगा ये तो वक्त ही बतायेगा।

विपक्ष में इनसे होगा सामना

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत चन्नी से मुकाबले के लिये विपक्ष ने भी अपने धुरंधरों को उतार दिया है।  साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार भदौड़ सीट से आप ने लाभ सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी और शिरोमणि अकाली दल से सतनाम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। अब इन चारों धुरंधरों में से जनता किसे विधानसभा के लिये हरी झंडी देती है, ये तो आगामी 10 मार्च को पता चल जायेगा।

About Post Author