KNEWS DESK- भारत ने आज अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस को गर्व और उल्लास के साथ मनाया| इस ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराया| इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में उत्पन्न हालात पर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि एक पड़ोसी देश के तौर पर बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर उनकी चिंता स्वाभाविक है और उम्मीद है कि वहां की स्थिति शीघ्र सामान्य होगी| पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है|
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, बांग्लादेश में हालिया घटनाओं को लेकर हमें गहरी चिंता है| भारत के 140 करोड़ लोग वहां के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं| हमारा उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि हमारे पड़ोसी देश शांति और समृद्धि की दिशा में बढ़ें| हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं|
बता दें, हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंसा और अशांति की स्थिति बढ़ गई है| शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले बढ़ गए हैं| पश्चिमी बांग्लादेश में हाल ही में दंगाइयों ने एक हिंदू परिवार के घर को आग लगा दिया, जो किसी राजनीतिक संगठन से जुड़ा नहीं था| यह हमला शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हमलों की श्रृंखला में एक ताजे उदाहरण के रूप में सामने आया है|
बांग्लादेश में पिछले महीने से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और विरोध-प्रदर्शनों के कारण 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिर गई थी| इस हिंसा के चलते 560 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं| शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में स्थिति और भी जटिल हो गई है, और वहां के नागरिकों की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस पर बनी हुई हैं|