KNEWS DESK- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया| उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देशवासियों को एकजुट होकर काम करना होगा| पीएम मोदी ने विश्वास दिलाया कि यदि 40 करोड़ देशवासियों ने देश को स्वतंत्रता दिलाई, तो 140 करोड़ लोग मिलकर एक समृद्ध भारत बना सकते हैं|
देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का समय
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में देशवासियों से अपील की कि अब समय देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का है| उन्होंने कहा कि पहले लोगों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, और आज हमें उसी संकल्प के साथ देश को समृद्ध बनाने के लिए काम करना चाहिए| उनका कहना था कि यदि आजादी दिलाने के लिए मरने की प्रतिबद्धता प्रभावी थी, तो समृद्ध भारत बनाने के लिए जीने की प्रतिबद्धता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है|
https://x.com/Knewsindia/status/1823919035467075873
विकास की दिशा में ठोस कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात को उदाहरण के साथ स्पष्ट किया| उन्होंने उल्लेख किया कि जब सरकार ने यह वादा किया कि 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी और यह कार्य पूरा हो गया, तो यह विकास की दिशा में ठोस कदम था। मोदी ने इस तरह के प्रयासों को देश के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक बताया और कहा कि इस तरह के कार्य हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
आज़ादी के दीवानों को श्रद्धांजलि
भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन लोगों को सम्मान देने का है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। मोदी ने इन शहीदों के प्रति देश की ऋणीता और श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि हम उनके बलिदानों को कभी नहीं भूल सकते।
प्राकृतिक आपदाओं पर संवेदना
प्रधानमंत्री ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं पर भी दुख प्रकट किया| उन्होंने कहा कि इन आपदाओं के कारण लोगों ने अपने परिवार और संपत्ति खोई है, और उनकी पीड़ा को समझते हुए संवेदना प्रकट की। मोदी ने विश्वास दिलाया कि देश इस संकट की घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ा है और पूरी सहायता प्रदान करेगा| प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण ने देशवासियों को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की है| उन्होंने आशा व्यक्त की कि एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ भारत 2047 तक एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनेगा|