KNEWS DESK – देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नए CEC की जिम्मेदारी दी गई है। वे 18 फरवरी को चुनाव आयोग में इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी दिन वर्तमान CEC राजीव कुमार अपने पद से रिटायर हो रहे हैं।
चयन समिति ने की नाम की अनुशंसा
रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बाद चुनाव आयोग में वे वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त थे। उनके अलावा एसएस संधू तीसरे चुनाव आयुक्त हैं। ज्ञानेश कुमार के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक के बाद की गई।
पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक
सोमवार शाम हुई समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहे। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए 5 नामों पर चर्चा के बाद ज्ञानेश कुमार के नाम को मंजूरी दे दी गई। समिति की सिफारिश को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति भवन ने ज्ञानेश कुमार को नया CEC बनाने की अधिसूचना जारी कर दी। राष्ट्रपति ने हरियाणा कैडर के IAS अफ़सर विवेक जोशी को नया चुनाव आयुक्त भी नियुक्त किया। इसके साथ ही आयोग में तीनों पद एक बार फिर भर गए हैं।
कौन हैं नए CEC ज्ञानेश कुमार?
ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अधीन काम कर चुके हैं और 31 जनवरी, 2024 को सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए थे। वे संसदीय कार्य मंत्रालय में भी बतौर सचिव काम संभाल चुके हैं। उनकी बड़ी बेटी मेघा रूपम और उनके पति मनीष बंसल 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं छोटी बेटी अभिश्री और उनके पति अक्षय लाबरू भी आईएएस अफसर हैं, जबकि बेटा आर्नव अभी पढ़ाई कर रहा है।