केंद्र सरकार ने लगाया कुत्तों की 23 आक्रामक नस्लों पर प्रतिबंध

KNEWS DESK – पालतू जानवरों के हमलों की बढती हुई घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुत्तों की  23 नस्लों को पालने पर रोक लगा दी है| जिनमें पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और मास्टिफ्स सहित 23 नस्लों के आक्रामक कुत्तों की ब्रिकी और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं|

बता दें कि केंद्र सरकार ने यह निर्देश भी दिया है कि जिनके पास भी इन किस्म में कुत्ते हैं उनके आगे प्रजनन न कर पाने की भी व्यवस्था की जाए | पशुपालन और डेयरी विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लोगों ने और पशु कल्याण संगठनों ने इन खूंखार किस्म की नस्लों पर प्रतिबंध लगाने कि मांग की थी, जिसके चलते पालतू जानवरों के रूप में रखने व अन्य उद्देश्य के लिए इन नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया हैं जिनमें मिक्स क्रॉस ब्रीडिंग भी शामिल हैं |

इन नस्लों पर लगा प्रतिबंध

पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासिलीरों, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग , बोअर बोऐल कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग ,कोकेसियान शेफर्ड डॉग इन नस्लों में से एक हैं जिन पर प्रतिबंध लगाने कि मांग की थी| अन्य नस्लों में दक्षिण रुसी शेफर्ड डॉग,टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग , कैनारियोकीपिंग, अकबाश डॉग, मोस्को गार्ड डॉग, केन कोर्सो और बैंडोग शामिल हैं।

 

 

About Post Author