पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो मांस व एक स्कॉर्पियो कार बरामद

रिपोर्ट- मोहसिन खान
(गोंडा)
गोंडा: पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे|
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बग्गी रोड नहर पुलिया से 02 अभियुक्तों- 01. फैज अहमद, 02. आसिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 किलो मांस व 01 अदद नाजायज चाकू, परिहवन में प्रयुक्त 01 अदद स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है| गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई|
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. फैज अहमद पुत्र हसन नि0 ग्राम मेवातियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा|
02. आसिफ पुत्र चुन्ना उर्फ मोहम्मद अहमद फैजाबाद रोड थाना को0 नगर जनपद गोण्डा|
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-359/23, धारा 11 पशु क्रूरता अधि 1960 व 4/25 आर्म्स एक्ट व 207 एम0वी0 एक्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा|
बरामदगी
01. 80 किलो मांस
02. 01 अदद नाजायज चाकू
03. 01 अदद स्कॉर्पियो कार

About Post Author