डिजिटल डेस्क- गुजरात के बनासकांठा जिले की अमीरगढ़ तहसील में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। आबूरोड-पालनपुर नेशनल हाइवे नंबर-27 पर इकबालगढ़ के पास एक मिनी ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार रात करीब साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक अचानक डिवाइडर कूदकर विपरीत दिशा में आ गया और सामने से आ रही कार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों और अन्य वाहन चालकों ने तुरंत मदद के लिए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
जेसीबी से काट कर निकाले गए शव
अमीरगढ़ थाना पुलिस के निरीक्षक बीडी गोहिल ने बताया कि इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक महिला और छह पुरुष शामिल हैं। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार की बॉडी काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के कारण हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कराया।
मृतकों की हुई पहचान
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार राजस्थान पासिंग की थी और मृतक भी राजस्थान के निवासी हैं। मृतकों में ड्राइवर प्रकाश कलावंत (36), पुत्र वागाराम, निवासी फालना (पाली), मोहम्मद हुसैन, उनकी पत्नी जिन्नत, मोहम्मद शरीफ निवासी छावनी गांव शिवगंज (सिरोही), दीपक सिंह निवासी आबूरोड (सिरोही) शामिल हैं। एक मृतक पिंडवाड़ा (सिरोही) का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि एक अन्य की पहचान अभी की जा रही है।