गुजरातः आणंद में अमूल डेयरी के बायोगैस प्लांट में धमाका, 7 कर्मचारी घायल

डिजिटल डेस्क- गुजरात के आणंद में स्थित विश्व प्रसिद्ध अमूल डेयरी के बायोगैस प्लांट में शुक्रवार दोपहर जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में 7 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत करमसद के श्री कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। जानकारी के मुताबिक, अमूल नियामक मंडल की चुनावी मतगणना पूरी होने के बाद जीत का जश्न चल रहा था। इसी दौरान प्लांट के पास वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। अचानक बायोगैस लाइन से जुड़े गुब्बारे में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में कर्मचारी आ गए।

नहीं जारी हुआ कोई आधिकारिक बयान

विस्फोट की जानकारी मिलते ही अमूल डेयरी के चेयरमैन विपुलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन कांतिभाई सोढा परमार अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। हालांकि, अमूल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रांत अधिकारी डॉ. मयूरभाई परमार ने बताया कि हादसा बायोगैस प्लांट में रिसाव के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज दिया जा रहा है।

गैस रिसाव के चलते हुआ हादसा

अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक जांच में हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ प्रतीत होता है। प्रांत अधिकारी डॉ. मयूरभाई परमार ने आश्वासन दिया कि विस्तृत जांच कराई जाएगी और दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। फिलहाल अमूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पत्रकारों को भी प्लांट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिससे इस हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सभी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।