गुजरात की गोदाम में केमिकल के लीक होने से लगी आग, तीन मजदूरों की मौत, एक लापता

KNEWS DESK, रसायन के लीक होने के कारण पहले ट्रक में और फिर गोदाम में लगी आग। जिसके चलते तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं एक लोग के  लापता होने की खबर सामने आ रही है।

Fire breaks out in warehouse in Navsari, 3 workers die | नवसारी में गोदाम में लगी आग, 3 श्रमिकों की मौत: ट्रक से रसायन बैरल उतारते वक्त रिसाव से भड़की आग, तीन

गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह को गोदाम में केमिकल लीक होने से लगी आग में तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं एक मजदूर अभी तक लापता है। जिसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) बी. वी. गोहिल ने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे लगी, जब मजदूर बिलिमोरिया तालुका के देवसर गांव के गोदाम में ट्रक से केमिकल भरे बैरल उतार रहे थे। उन्होंने बताया कि, “तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन दूसरे लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

गोहिल ने यह बताया कि पास के तालुका से पांच दमकल गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक में बैरल से केमिकल लीक हो गया, जिससे आग लग गई। सबसे पहले ट्रक में आग लगी और देखते ही देखते आग गोदाम में फैल गई। हलांकि अधिकारी ने बताया कि गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।

About Post Author