डिजिटल डेस्क- गुजरात में 7 से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह (Vikas Saptah) बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में गुजरात की विकास यात्रा ने न केवल राज्य बल्कि देश के लिए भी नई मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, और तब से शुरू हुई यह विकास यात्रा अब सुशासन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने बीते दो दशकों में वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट मॉडल तैयार किया है। उन्होंने कहा, “आज गुजरात हर क्षेत्र में प्रगति का प्रतीक है — चाहे वह उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, या सहकारिता हो। प्रधानमंत्री के विजन ‘विकसित भारत@2047’ को साकार करने के लिए हमें उसी समर्पण से आगे बढ़ना होगा।”
अनेक संगठनों ने भेजे 1 करोड़ 11 लाख 75 हजार पोस्टकार्ड
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जन आभार अभियान के तहत गुजरात के नागरिकों, सहकारी संस्थाओं, दूध मंडलियों, बैंकों और अन्य संगठनों ने प्रधानमंत्री को 1 करोड़ 11 लाख 75 हजार पोस्टकार्ड भेजे हैं, जिनमें आत्मनिर्भर भारत और जनकल्याण के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
यह सप्ताह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्तिक को समर्पित
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि विकास सप्ताह का आयोजन हर वर्ष इसलिए किया जाता है ताकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिखाए गए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए गुजरात को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। इस बार का विकास सप्ताह विशेष है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के साथ भी संयोग से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मुख्य लक्ष्य ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत के विचार को सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सप्ताह “गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति” यानी चार स्तंभों को केंद्र में रखकर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने स्वदेशी अभियान को जनआंदोलन बनाया था, और अब उसी भावना को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के रूप में आगे बढ़ाना है।
हमें विकसित भारत की ओर ले जाएंगी- भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल ने अंत में कहा कि “हमारे युवाओं, किसानों और कारीगरों के परिश्रम से बनी स्वदेशी वस्तुएं न केवल आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं, बल्कि यही हमें विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ाएंगी।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को अपनाएं, गुणवत्ता पर ध्यान दें और गुजरात को दुनिया के सामने विकास का आदर्श बनाएं।