वड़ोदरा में कार सवार ने मारी 8 लोगों को टक्कर, हादसे में महिला की मौत, सात घायल

KNEWS DESK- गुजरात के वड़ोदरा में बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा कार सवार के नशे में होने की वजह से हुआ है। पुलिस के अनुसार हादसा देर रात 12ः30 बजे के करीब  करेलीबाग इलाके के मुक्तानंद चौराहे पर हुई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक कार मुक्तानंद चौराहे की तरफ जा रही थी, जिसकी स्पीड 100 किमी के ऊपर की थी। कार सवार ने अचानक से कार को मोड़ा जिसकी वजह से किनारे चल रही स्कूटी सवार महिला चपेट में आ गई है मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक बाहर निकला। उसके हावभाव से वो नशे में लग रहा था। कार से बाहर निकलते ही वो पागलों की तरह चिल्लाने लगा और मंत्र का जाप करने लगा। इसके बाद वहाँ मौजूद भीड़ ने उसको पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस हिरासत में आरोपी रक्षित चौरसिया

पुलिस के अनुसार, कार सवार युवक की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है जो मूलतः उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है और वड़ोदरा में एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ की विद्यार्थी है। आरोपी युवक के पिता बनारस के कारोबारी है। युवक ने जिस गाड़ी से लोगों को टक्कर मारी वो उसके दोस्त मीत चौहान की है। हादसे में जान गवाने वाली महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है।

हादसे के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे में नहीं था। कार की स्पीड भी 50 की थी। हादसे का कारण पूछने पर आरोपी रक्षित चौरसिया ने बताया कि कार के आगे एक दूसरी कार चल रही थी जिस वजह से उसको सड़क पर गड्डा नहीं दिखा और कार का पहिया गड्डे में जाने की वजह से कार का बैलेंस बिगडा और कार आगे चल रही कार से टकरा गई, जिससे कार के एयरबैग खुल गए। एयरबैग के खुलने की वजह से कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया।

 

 

About Post Author