KNEWS DESK, बांग्लादेश में इस समय अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जो हमले हो रहे हैं उसके लिए भारत में कई जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाले जा रहे हैं। वहीं कोलकाता में भी आज इसके विरोध में एक रैली का आयोजन किया गया।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में रविवार को कोलकाता में रैली आयोजित की गई। नागेंद्र मिशन और सिटिजन फोरम की ओर से आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की बाढ़ आ गई है। जिसके मद्देनजर इसका आयोजन किया गया। वहीं टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हमारी मांग है कि केंद्र सरकार बांग्लादेश मुद्दे से संबंधित उचित कार्रवाई करे। कार्रवाई करने के बजाय, वे चुप हैं।”
बता दें कि भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वहीं भारत ने ये भी उम्मीद जताई थी कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास से संबंधित मामले को न्यायपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निपटाया जाएगा। दास को पिछले महीने देशद्रोह के एक मामले में ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।