डिजिटल डेस्क- अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में गुरुवार को एक भयावह सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। चकलागम क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए जा रहे मजदूरों से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में कुल 22 मजदूर सवार थे। अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी 9 मजदूरों की तलाश अभी जारी है। प्रशासन का कहना है कि दुर्गम इलाके और खाई की गहराई के चलते बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हैलोंग–चकलागम सड़क पर मेटेलियांग के पास हुआ। सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से फिसला और सीधे गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने ट्रक को गिरते देखा और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
19 मजदूर असम के, सभी की मौत की आशंका
अब तक जिन 19 मजदूरों की पहचान हुई है, वे असम के तिनसुकिया जिले के गिलापुकरी टी एस्टेट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में बुद्धेश्वर दीप, जोन कुमार, राहुल कुमार, समीर दीप, पंकज मानकी, अजय मानकी, विजय कुमार, रोहित मानकी, अभय भूमिज, बीरेंद्र कुमार सहित अन्य मजदूर शामिल हैं। इनका दल सड़क निर्माण परियोजना के तहत अरुणाचल में कार्यरत था। हादसा जिस इलाके में हुआ, वह जिल मुख्यालय से काफी दूरी पर स्थित है और वहां पहुंचना भी बेहद कठिन है। राहत और बचाव कार्य में देरी की मुख्य वजह दुर्घटनास्थल का दुर्गम भूभाग रहा। मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मौके पर पहुंचने में लगभग 18 घंटे का समय लगा। घने जंगल, ऊबड़-खाबड़ रास्ते और नेटवर्क की कमी के कारण टीम को अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
जांच के आदेश, मुआवजे की संभावना
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने अब तक 13 शवों को खाई से बाहर निकाल लिया है, जबकि बाकी 9 मजदूरों की तलाश लगातार जारी है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बचे हुए मजदूरों के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम है। प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर भी विचार किया जा रहा है। असम सरकार और अरुणाचल प्रशासन लगातार संपर्क में हैं ताकि मृतकों के शव जल्द से जल्द उनके गृह जिलों तक पहुंचाए जा सकें।